वाराणसी
भारतीय नव वर्ष पर विहंगम योग साधकों ने निकाली भव्य स्वर्वेद यात्रा

वाराणसी। पूरे विश्व में विहंगम योग साधकों ने नव विक्रमी संवत्सर 2082 (भारतीय नव वर्ष) का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भारत के 235 से अधिक स्थानों के साथ-साथ विदेशों में भी भव्य स्वर्वेद यात्राएं निकाली गईं। इन आयोजनों में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ भाग लिया।
वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में इस शुभ अवसर पर विशेष आयोजन हुआ। स्वर्वेद कथा के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की पावन उपस्थिति में सद्गुरु सदाफलदेव आप्त वैदिक गुरुकुलम के छात्रों, आचार्यों, आश्रमवासियों और देश-विदेश से आए तमाम श्रद्धालुओं ने भव्य स्वर्वेद यात्रा निकाली।
यात्रा महामंदिर धाम से प्रारंभ होकर समीपवर्ती ग्रामों से होती हुई वापस धाम पहुंची।इस पावन अवसर पर सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने श्रद्धालुओं, शिष्यों और छात्रों को अबीर-गुलाल लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने मंगल संदेश में सम्पूर्ण विश्व के कल्याण और शांति की कामना करते हुए मानवता के उत्थान का आह्वान किया।