सोनभद्र
भाटापारा विधायक के परिवार का सड़क हादसा, पत्नी की हालत गंभीर

सोनभद्र। रविवार की सुबह सोनभद्र जिले के नधिरा मोड़ के पास अंबिकापुर-रेणुकूट मुख्य मार्ग पर एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के भाटापारा विधानसभा के विधायक इन्द्र साव और उनकी पत्नी सहित सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घायल लोगों में विधायक इन्द्र साव (55 वर्ष), उनकी पत्नी प्रतीमा साव (53 वर्ष), उनकी बेटी मदुरिमा साव (32 वर्ष), सजूश्रुति साव (27 वर्ष), सरस्वती साव (53 वर्ष), स्वाति साव (25 वर्ष) और तोकेश्वर यादव (28 वर्ष) शामिल थे। इसके अलावा, ट्रक चालक भी घायल हुआ।
विधायक और उनके परिवार के सदस्य कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन दुर्घटना के कारण उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।