मिर्ज़ापुर
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने जनचौपाल में गिनायी सरकार की योजनायें, जनता से लिया फीडबैक

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के पुरानी दशमी वार्ड में भाजपा द्वारा एक जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। चौपाल का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए सुझाव लेना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा, “हम यहां भाषण देने नहीं, बल्कि आपके बीच सरकार की उपलब्धियों को साझा करने और आपके बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने आए हैं।”
उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार को 11 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान भारतीय संस्कृति और धरोहरों के संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर, विंध्यवासिनी कॉरिडोर एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे अद्भुत निर्माण कार्य हुए हैं।
जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है। हर घर जल योजना के तहत अमृत योजना से शुद्ध जल की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिक्षा योजना के तहत निर्धन बच्चों को निजी स्कूलों में कम फीस पर प्रवेश दिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अब कागज़ों तक सीमित नहीं, बल्कि लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में पूरी राशि पहुंचाई जा रही है।
मनोज जायसवाल ने यह भी बताया कि महाकुंभ का सफल आयोजन भाजपा सरकार की कुशल व्यवस्था का परिणाम है, जहां देश-विदेश से आए 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
उन्होंने जनता से कहा कि यह सब आपके एक-एक वोट की ताकत है जिसने डबल इंजन की सरकार को मजबूती दी और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सेक्टर प्रभारी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रांशु गोयल, सभासद हुकुमचंद मौर्य, जिला प्रतिनिधि शिवांशु सिंह, नगर मंत्री अमित चंदेल, सोनू दुबे बूथ अध्यक्षगण शंकर लाल मौर्य, अमन मौर्य, अभिषेक बरनवाल शामिल रहे जबकि अन्य प्रमुख कार्यकर्ता एवं नागरिक: एस.एन. लाल श्रीवास्तव, कमला प्रसाद, हरिनाथ प्रजापति, अवधेश पाल, उमा शंकर मौर्य, रामधनी यादव, बिहारी लाल यादव, राधेश्याम मौर्य, कैलाश प्रजापति, घनश्याम मौर्य, शंकर शर्मा, राजेश कुमार प्रजापति, शिवशंकर सिंह गुजर, राम बलि यादव, रामेश्वर तिवारी, प्रमोद प्रजापति, मनोज तिवारी, मंगला दुबे, यशवंत सिंह।
जनचौपाल में वार्डवासियों ने भी अपने सुझाव व समस्याएं साझा कीं, जिन्हें भाजपा पदाधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया और उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया। चौपाल का समापन भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास और विकास की गति को बरकरार रखने के संकल्प के साथ हुआ।