वाराणसी
भाजपा नेता पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने वाले दो जेई निलंबित
वाराणसी। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के मामले में बिजली निगम के दो जेई को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। जेई विकास दूबे की तैनाती प्रवर्तन दल में थी, जबकि दूसरे जेई विमल मौर्य की तैनाती फुलवरिया उपकेंद्र में थी। कार्रवाई के बाद दोनों को एमडी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, फुलवरिया वार्ड की गंगा पुरी कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य दिलीप मिश्रा पर बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस के एसआई ने शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भेलूपुर स्थित बिजली थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को मेयर अशोक तिवारी और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बिजली निगम के प्रबंध निदेशक से बातचीत की और मुकदमे को गलत बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
जांच के दौरान गंगा पुरी कॉलोनी में प्रवर्तन दल के जेई और अन्य सदस्यों ने परिसर में मीटर खराब होने के कारण डायरेक्ट सप्लाई का मामला पाया। इसके बाद जेई विकास दूबे ने बिजली चोरी का आरोप लगवाया, लेकिन जांच में यह आरोप गलत साबित हुआ। इस मामले में विकास दूबे को दोषी पाया गया। साथ ही जेई विमल मौर्य को भी दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया।