चन्दौली
भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चकिया (चंदौली)। नगर पंचायत अंतर्गत सहदुल्लापुर मोहल्ले में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या (46) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि वार्ड संख्या 7 निवासी प्रकाश जायसवाल ने शराब के नशे में संतोष मौर्या से कहासुनी के बाद घर से बंदूक लाकर सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही संतोष मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश जायसवाल को हत्या में प्रयुक्त बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी भी गोली चलने के दौरान घायल हुआ है और उसका इलाज कराया जा रहा है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बंदूक किसके नाम पर है और लाइसेंसी है या नहीं।
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।