वाराणसी
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की “मन की बात”

वाराणसी। जनपद के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चितईपुर स्थित अपने आवास पर रविवार सुबह 11 बजे विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम “मन की बात” का प्रसारण सुना।
प्रसारण के उपरांत आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में हंसराज विश्वकर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिनिधियों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनी और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पटेल, गोबिंद दास गुप्ता, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, अमित पटेल, बिहारी पटेल, रमेश विश्वकर्मा, राम मिलन मौर्या, दिनेश यादव, अनिल पांडेय, विजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र राजभर सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।