दुर्घटना
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष की बेटे सहित सड़क हादसे में मौत
संतकबीरनगर। खलीलाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व डीजीसी आनन्द राय एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल हुए, जिसमें उनके साथ मौजूद पुत्र की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय जनता सहित अधिवक्ता समाज में गहरी संवेदना व्याप्त है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतनी अचानक घटी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी। वहीं, परिवारजन इस असहनीय त्रासदी से पूरी तरह स्तब्ध हैं।
Continue Reading
