वाराणसी
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा काशी क्षेत्र की बैठक संपन्न, आगामी रणनीति पर हुआ मंथन

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा काशी क्षेत्र की “अनुसूचित जाति कार्यकर्ता संवाद” बैठक भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, रोहनिया में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत रहे। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री रजनीश कनौजिया ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कांग्रेस सरकार पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बाबा साहब के स्मृति स्थलों को पंचतीर्थ घोषित करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया।
बैठक में आगामी विधानसभा वार अनुसूचित जाति सम्मेलन, प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करना, बस्तियों में संवाद स्थापित करना व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के 16 जिलों से आए पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।