Connect with us

अपराध

भाग्य लक्ष्मी एप पर आनलाइन जुआ खेलाने वाले चार अभियुक्तों को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 0365 /2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण शिवप्रकाश पुत्र वनवारी लाल निवासी पट्टी रुपधर थाना अहरौरा जि0 आजमगढ़ औसत उम्र 45 वर्ष, निसार अहमद पुत्र कमरुद्दीन निवासी C 13/281 लहंगपुरा थाना सिगरा वाराणसी औसत उम्र 38 वर्ष, नइम अंसारी पुत्र मु0 खलील निवासी सोनिया SP. कटरा थाना सिगरा वाराणसी औसत उम्र 34 वर्ष, रमजान अली पुत्र राजी अली निवासी राजू वंगाली के घर (पानी टंकी) औरंगावाद थाना सिगरा वाराणसी औसत उम्र 23 वर्ष को सोनिया पोखरे के पास गुमटी के पीछे से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa