पूर्वांचल
भविष्य निर्माण में तकनीकी प्रशिक्षण अनिवार्य : सीडीओ

रिपोर्ट - अब्दुल वाहिद
भदोही। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान-आरसेटी मूंसीलाटपुर में बुधवार को प्रमाणपत्र वितरण संपन्न हुआ। मुख्यअतिथि सीडीओ डाक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने 30 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण में निपुण हुई 33 महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर स्वरोजगार से आत्मनिर्भर होने पर बल दिया।
सीडीओ ने कहा कि उज्जवल भविष्य के निर्माण में तकनीकी प्रशिक्षण की अनिवार्यता अहम होता है। नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षित महिलाओं के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तरह-तरह की योजनाएं चलाकर आर्थिक, सामाजिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना महिला समाज के हित में है। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय समावेशन प्रथम वरीयता होना चाहिए और इस प्रक्रिया में बैकिंग प्रणाली का कर्तव्य प्राथमिकता दिखाए।
इस मौके पर कन्हैया प्रसाद चौरसिया, देवेंद्र दूबे, प्रेमचंद्र मिश्र, पंकज पांडेय, आशीष रावत, पूनम, सोनी, शिखा, पूजा आदि रहे।