चन्दौली
भभुआ विधायक की मौत पर बसपा नेता ने जताया शोक, सरकार पर उठाया सवाल

कैमूर/चंदौली। बिहार में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल सिंह पटेल ने भभुआ के पूर्व विधायक प्रमोद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भभुआ सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में विधायक को इलाज नहीं मिल सका, जिससे उनकी जान चली गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अस्पताल में न तो स्ट्रेचर उपलब्ध था और किसी तरह व्हीलचेयर पर उन्हें ले जाया गया।
अनिल सिंह पटेल ने कहा, “जब तीन बार विधायक रहे व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, तो आम जनता का क्या हाल होगा?” उन्होंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप है। पटना में 10,000 बेड के पीएमसीएच निर्माण की बात करने वाले मुख्यमंत्री जिला और प्रखंड स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
उन्होंने अधौरा क्षेत्र की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की जनता भी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में बुरी तरह प्रभावित है। पटेल ने इस स्थिति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश प्रभारी ने सरकार से मांग की कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव, जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, बसपा लोकसभा प्रत्याशी संतोष कुमार, ओम प्रकाश पांडे, संतोष बिद, बसपा जिला अध्यक्ष छोटेलाल राम सहित अन्य कई नेता उपस्थित रहे।