वायरल
भभुआ के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
नेताओं और समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि
कैमूर (जयदेश) “पिता जीवन हैं, शक्ति हैं, राष्ट्र निर्माण की अभिव्यक्ति हैं। पिता की कमी कोई नहीं बांट सकता और उनके आशीर्वाद को ईश्वर भी नहीं काट सकता।” यह मार्मिक शब्द स्वर्गीय विधायक डॉ. प्रमोद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में उनके पुत्र विकास कुमार ने कहे। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने पिता के आदर्शों और सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे।
स्वर्गीय डॉ. प्रमोद सिंह अपने पीछे एक पुत्र विकास कुमार और दो पुत्रियां, शिफा कुमारी एवं कीर्ति सिंह, को छोड़ गए हैं। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में जिले और प्रदेश के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण पटेल, मंत्री संतोष सिंह, बेतिया डीएम दिनेश राय, कैमूर डीएम सावन कुमार, भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व विधायक सदेश बिजेंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष वकिल यादव, पूर्व विधायक सह मंत्री बृजकिशोर बिंद, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, दामोदर रावत, बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जदयू नेता अजय पटेल, लोकसभा प्रत्याशी संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां उपस्थित जनसमूह ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नेताओं, समर्थकों और स्थानीय जनता ने स्वर्गीय डॉ. प्रमोद सिंह के परिवार को सांत्वना दी और उनके योगदान को याद किया।