गाजीपुर
भदौरा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

गाजीपुर। भदौरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कोरोना काल से बंद चल रही फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया। कोरोना काल में भदौरा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था।
इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की मांग पर रेलवे ने 10 सितंबर से दोनों ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी। फरक्का एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 7:35 था, लेकिन पहले ही दिन ट्रेन करीब 2 घंटे की देरी से सुबह 9:30 बजे पहुंची।
गर्मी और उमस के बावजूद सैकड़ों लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे। ट्रेन के आते ही लोगों ने जयकारे लगाए। रेल यात्री कल्याण समिति, व्यापार मंडल और गणमान्य लोगों ने लोको पायलट और गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया। रेल यात्री कल्याण समिति के संजीव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।