पूर्वांचल
भदोही : जयंती पर याद किये गये मुलायम सिंह यादव
प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भदोही में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में गढ़वा घाट मठ परिसर में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया।
आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था।
उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया और राजनारायण जैसे दिग्गज नेताओं के सानिध्य में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। नेताजी को उनके समर्थक भारतीय राजनीति का आयरनमैन मानते थे। मुलायम सिंह यादव ने अपने जीवन में तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार भारत के रक्षामंत्री के रूप में सेवा दी।
उन्होंने गरीबों, मजदूरों, किसानों और वंचितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए। वे पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहे।
सिद्दीकी ने कहा कि नेताजी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाले नेता थे जो उनके लिए सरकार से भी भिड़ जाते थे। उन्होंने हमेशा संघर्ष की राजनीति की और समाज के शोषित और वंचित वर्ग के लिए काम किया।इस आयोजन में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें नान्हक यादव, श्यामधर यादव, संतोष यादव, धर्मराज यादव, सुधाकर यादव, अमृतलाल यादव, हरिश्चंद पटेल और जुल्फिकार अंसारी शामिल थे।