Connect with us

वाराणसी

भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बहू ने दर्ज कराया केस

Published

on

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन इलाके में मामूली विवाद ने 65 वर्षीय पप्पू प्रजापति की जान ले ली। घटना 20 जुलाई की है जब नवापुरा मोहल्ले में साइकिल गिरने को लेकर हुए झगड़े में पप्पू के दो भतीजों ने उन्हें पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट का ये खौफनाक वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ है।

पुलिस के अनुसार पप्पू प्रजापति अपने बेटे अनिल और बहू के साथ रहते थे। उनके भाई राजेश का परिवार भी उसी मकान में अलग हिस्से में रहता है। 20 जुलाई को राजेश के बेटे किशन ने गलती से घर के बाहर खड़ी अनिल की साइकिल गिरा दी। आवाज सुनकर अनिल बाहर निकला और किशन से सवाल किया। बात बढ़ी तो अनिल ने किशन को थप्पड़ मार दिया और कमरे में धक्का देकर बंद कर दिया। किशन की मां ने बेटे को पकड़ लिया। तभी अनिल लोहे की सरिया लेकर वापस आ गया। शोर सुनकर किशन का भाई नैतिक भी बाहर आया। दोनों भाइयों ने मिलकर पहले अनिल को जमीन पर गिराकर पीटा और बचाने आए चाचा पप्पू को चबूतरे से उठाकर सड़क पर पटक दिया।

जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि पप्पू के गिरने के बाद भी पड़ोसियों के आने तक कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। गंभीर चोट लगने के बाद पप्पू को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी। मृतक की बहू राखी प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों नैतिक और किशन समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है। दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa