वाराणसी
भड़की दुल्हन ने बुलाया पुलिस, मंडप से थाने पहुंचा दूल्हा
वाराणसी में शादी के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। खूबसूरत लॉन में मंडप सजा था, दुल्हन स्टेज पर पहुंच चुकी थी, जयमाला भी हो गई थी। इसी बीच दूल्हे और उसकी मां की नई मांग ने पूरे माहौल को ही बदल दिया। दुल्हन ने तुरंत पुलिस को बुला लिया और शादी करने से साफ इनकार कर दिया। नतीजा—दूल्हा सीधे स्टेज से उठकर थाने की हवालात में पहुंच गया। खास बात यह कि पूरे दहेज में सिर्फ पच्चीस हजार रुपये बकाया थे, लेकिन इसी रकम को लेकर दूल्हा पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया।
शाम को लाल चुनरी ओढ़े, मेहंदी रचे हाथों वाली दुल्हन अपने दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। बारात धूमधाम से बैण्ड-बाजे के साथ आई। लड़की ने दूल्हे के स्वागत में डांस भी किया। लेकिन स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा रुक गया। कारण पूछा गया तो पता चला कि तय दो लाख रुपये के दहेज में बचे 25 हजार रुपये की मांग को लेकर वो नाराज था। दुल्हन के पिता ने समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि बकाया राशि दे दी जाएगी, लेकिन दूल्हे की मां और उसका परिवार अपनी बात पर अड़े रहे। अंततः पिता ने कर्ज लेकर 25 हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद दूल्हा मंच पर आया और जयमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ।
पिता का अपमान देख भड़की दुल्हन
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। खाने के दौरान लड़के वालों ने मेहमानों से मिलने वाले लिफाफों की मांग शुरू कर दी और दुल्हन के पिता को अपमानित करने लगे। लगातार हो रहे तिरस्कार को देखकर दुल्हन आग बबूला हो गई और शादी से हाथ खींच लिया। इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग आनन-फानन में हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख दुल्हन ने पुलिस को फोन कर दिया। दुल्हन अब चाहती है कि दूल्हे को उसके किए की सजा मिले। पिता ने बताया कि वह सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, बेटी को पढ़ाया-लिखाया और कर्ज लेकर धूमधाम से शादी की तैयारी की, लेकिन लड़के वालों की मांग ने उन्हें टूटने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस ने दूल्हे को पहुंचाया हवालात
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को थाने ले गई। वहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया गया। लड़की पक्ष अब शादी में हुए पूरे खर्च की भरपाई की मांग कर रहा है। यह घटना जहां परिवार के लिए दुखद साबित हुई, वहीं दुल्हन के इस साहसिक कदम की समाजभर में सराहना हो रही है।
