Connect with us

वाराणसी

भट्ट ब्राम्हण महासभा काशी के प्रतिनिधि मंडल ने पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित का किया सम्मान

Published

on

भट्ट ब्राम्हण महासभा काशी के अध्यक्ष पंडित बसंत राय भट्ट के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित के आवास पर जाकर उनका माल्यार्पण सहित अंगवस्त्र अर्पित कर सम्मान किया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री पंडित महेंद्र नाथ शर्मा, पंडित देवनारायण भट्ट, पंडित अवधेश राय भट्ट लक्ष्मणपुर, पंडित श्याम बिहारी राय, डॉक्टर शेषनाथ राय सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहे। गौरतलब है की पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित का छत्रपति शिवाजी महाराज से गहरा नाता है। शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक पंडित गागा भट्ट ने किया था। पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित 17वीं शताब्दी के उन्हीं गागा भट्ट के वंशज हैं। अहिल्या बाई होलकर के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोधार और काशी की वैदिक परंपरा ज्योतिष, कर्मकाण्ड और अनुष्ठान के क्षेत्र में पूज्य पण्डित गागा भट्ट जी का अविस्मरणीय योगदान है। अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा पंडित लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में 121 अन्य विद्वान अनुष्ठान कराएँगे। इनमें से 40 से ज्यादा विद्वान काशी के हैं। वहीं, पंडित लक्ष्मीकांत ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि काशी के महान साधु-संतों के आशीर्वाद के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है और इसका वह निर्वहन करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa