चन्दौली
भगवान आशुतोष के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब

चंदौली। नमामीशमीशान निरवाणरूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म वेदः स्वरूपम्, मंत्रोच्चार द्वारा पवित्र श्रावण माह में आशुतोष भगवान की आराधना कर शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में तल्लीन हैं। सावन के अंतिम सोमवार को नगर सहित जनपद के विभिन्न शिवालयों में प्रातःकाल से ही भक्तों की अपार भीड़ लगी रही।
इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान पशुपतिनाथ को बेलपत्र, माला, फूल व भांग-धतूरा सहित प्रसाद अर्पित कर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। साथ ही सुख, समृद्धि व लोककल्याण की कामना की। नगर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी माता मंदिर, पुरानी बाजार स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, अनन्तेश्वर महादेव, कोट स्थित महादेव मंदिर, शंकर मोड़ स्थित शिव मंदिर व मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली मंदिर पर सोमवार की प्रातःकाल से ही भक्तों की लाइन लगी रही।
इस दौरान भक्तों ने अनाथों के नाथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप के साथ ही शिव पुराण कथा का श्रवण भी किया। इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। भक्तों की भीड़, पूजा-अर्चना व मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी तैनात रहे।