गोरखपुर
भक्ति और उल्लास के बीच संपन्न हुआ माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
गूंज उठे जयकारे और देवी गीतों से पूरा क्षेत्र
हरपुर-बुदहट (गोरखपुर)। सहजनवां ब्लॉक के दक्षिणांचल हरपुर-बुदहट क्षेत्र में नवरात्रि के समापन अवसर पर मां दुर्गा की 91 प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन हर्षोल्लास और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ। भक्तों ने “जय माता दी” के गगनभेदी नारों, डीजे की धुनों और देवी गीतों के साथ माँ को भावभीनी विदाई दी।
भक्तिमय वातावरण में कुआवल पुल और खुदवा नाला के तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हुए आशीर्वाद की कामना की। इस दौरान पूरा क्षेत्र देवी भक्ति में सराबोर नजर आया।

क्षेत्र के हरपुर बड़ी मां दुर्गा, बाबा बामेश्वरनाथ बुदहट, काली जी स्थान, सामुदायिक विकास भवन, कटसहरा, पचौरी, सिसवा सोनबरसा बाबू, सुरवलिया रघुनाथपुर, उदादेवी चौक अनन्तपुर, गोरेडीह सहित अन्य स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया।
विसर्जन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र स्वयं फोर्स के साथ पूरी प्रक्रिया में मौजूद रहे और मूर्तियों को सुरक्षित रूप से विसर्जन स्थल तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
भक्तों में इस दौरान भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिले, जब उन्होंने “माँ फिर आना अगले साल” के जयकारे लगाकर विदाई दी। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समापन पर क्षेत्र में सौहार्द, श्रद्धा और भक्ति का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
