वाराणसी
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और शैक्षिक समारोह संपन्न
विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया
दानगंज (वाराणसी)। चोलापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनारी में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और शैक्षिक समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीना देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख टी. एन. सिंह, और खंड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समारोह के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद जैसे कई रोचक और चुनौतीपूर्ण खेल आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम:
50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): कृष्णा सोनकर (प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती) विजेता।
50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): आयुषी शर्मा (कम्पोजिट विद्यालय गोसाईपुर पठकुली) विजेता।
100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): बंटी रावत (प्राथमिक विद्यालय परानापट्टी) विजेता।
100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): अदिति विजेता।
कबड्डी (उच्च प्राथमिक): कम्पोजिट विद्यालय महदा ने नियर डीह को हराकर खिताब जीता।
खो-खो (बालिका वर्ग): उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर ने विजेता का ताज पहना।
विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, आयोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त किया, बल्कि उनमें खेल भावना और अनुशासन का भी विकास किया।