मिर्ज़ापुर
ब्लड कलेक्शन करने वालों को होगा रजिस्ट्रेशन, बिना अनुमति पर होगी जेल

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग जिले के मरीजों तक बेहतर सेवाएं पहुंचाने के प्रयास में जुटा है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि अब जिले में जितने भी ब्लड कलेक्शन करने वाले लोग हैं, उन्हें चिन्हित कर रजिस्टर्ड किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के बिना कोई भी ब्लड कलेक्शन नहीं कर सकेगा, अन्यथा विभाग की ओर से उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
यह निर्णय सीखड़ स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर में एक ही दिन सात डेंगू मरीज पाए जाने के बाद लिया गया। डीआईसी सेंटर को लेकर प्राचार्य पर उदासीनता का आरोपअपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश ने बताया कि डीआईसी सेंटर के कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को एक कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिलने गया था।
वह दो घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन प्राचार्य ने मुलाकात करना उचित नहीं समझा। इससे यह साफ होता है कि उन्हें चिकित्सालय के कार्यों में किसी प्रकार की रुचि नहीं है।