अपराध
ब्रेड सेल्समैन का 10 हजार रुपया उचक्कों ने उड़ाया
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में पडने वाले नॉर्मल स्कूल के निकट एक फैमिली ब्रेड के सेल्समैन अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल जब एक दुकान पर ब्रेड सप्लाई कर रहे थे। उनके साथ उनका बेटा ईशान बगल वाले ब्रेड के दुकान पर सप्लाई कर रहा था। यह दोनों पिता-पुत्र प्रतिदिन की तरह दुकानों पर ब्रेड की सप्लाई अपने निजी ऑटो से किया करते हैं। रविवार की दोपहर जब दोनों पिता पुत्र अगल-बगल के दुकानों पर ब्रेड की सप्लाई कर रहे थे तो ऑटो में झोले में रखा 10 हजार रुपया पलक झपकते ही उचक्के लेकर भाग गए।
Continue Reading