मिर्ज़ापुर
ब्रह्माकुमारिज के “अलविदा तनाव” कार्यक्रम में उमड़ा सैलाब

मिर्जापुर। GIC मैदान में आयोजित “अलविदा तनाव” कार्यक्रम के दूसरे दिन “खुशियों का उत्सव” धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता पूनम दीदी, पद्म श्री उर्मिला श्रीवास्तव, बलदेव पीजी कॉलेज वाराणसी के प्राचार्य डॉ. रविंद्र द्विवेदी, आर्यावर्त बैंक के DRM योगेश खंडेलवाल और सेवा केंद्र प्रभारी बिंदू दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में प्ले वे स्कूल की बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने ब्रह्माकुमारिज के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए सभी से इसमें सहयोगी बनने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता पूनम दीदी ने खुश रहने का मंत्र देते हुए कहा – “छोड़ो-छोड़ो, आगे बढ़ो-आगे बढ़ो।” उन्होंने समझाया कि जीवन में बीती बातों को छोड़कर आगे बढ़ना ही खुश रहने का रहस्य है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट के बाद ग्रीन लाइट जलती है, वैसे ही जीवन में भी कठिन समय के बाद सुखद पल जरूर आते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पूनम दीदी ने गीत “नदिया चले, चले रे धारा…” प्रस्तुत कर समूचे जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा 400 रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर किया गया, जिससे पूरा माहौल खुशियों से भर गया। इस उत्सव में हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और तनाव मुक्त जीवन की प्रेरणा प्राप्त की।