Connect with us

वाराणसी

बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौत, साथी घायल

Published

on

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां रोड स्थित ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

भदोही जिले के दुर्गागंज थाना अंतर्गत हरदुआ रामनगर निवासी छेदी सिंह (55 वर्ष) अपने दोस्त सुभाष चंद्र पांडेय (41 वर्ष) के साथ बाइक से वाराणसी गये थे। लौटते समय कछवां रोड ओवरब्रिज पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार स्थित सीएचसी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने छेदी सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुभाष चंद्र पांडेय का इलाज कछवां रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

मृतक छेदी सिंह दो पुत्रों के पिता थे और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa