अपराध
बोलरो चालक युवक को रौंदकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। जनपद के केराकत के अमिहित गांव के पास गुरुवार को सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए ग्रामीण सिवान में गए हुए थे कि अचानक सड़क के किनारे अज्ञात युवक का शव पड़ा देख घबरा गए और चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान राजन निषाद के रूप में की, जो अपने ननिहाल जा रहा था।
दुर्घटना के दौरान, राजन एक बोलेरो की चपेट में आ गया, जब चालक कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रहा था। हादसे के बाद बोलेरो चालक घायल को अस्पताल न ले जाकर सरायबीरू चौराहे होते हुए अमिहित गांव के सिवान के पास सड़क के किनारे शव को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading