अपराध
बॉयफ्रेंड को अपने बेडरूम में ले गई प्रेमिका और हो गई हत्या, पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश
रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई
मुंबई के अंधेरी ईस्ट में हत्या का एक भयानक मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अंधेरी (ईस्ट) में अपनी मां की कब्र के पास कब्रिस्तान में पांच घंटे तक बैठा रहा। लड़की के पिता ने उसे ढूंढ निकाला और रविवार दोपहर 12.30 बजे उसे सहार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।
पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के आधार पर बताया कि, बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद एसी मैकेनिक का कोर्स कर रहा 22 साल का जैब ख्वाजा सोलकर ने अपनी 18 साल की प्रेमिका सारा सैयद की मरोल नाका स्थित अशोक टॉवर स्थित उसके फ्लैट में शनिवार देर रात 4.30 बजे उसके दुपट्टे से ही गला घोंटकर हत्या कर दी। सारा बारहवीं की छात्रा थी और उसने सोलकर को रात में पिछले दरवाजे से अपने बेडरूम में घुसने दिया था। चूंकि दोनों में में झगड़ा चल रहा था। इसके चलते उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।
प्रेमिका की हत्या करने के बाद सोलकर पिछले दरवाजे से फ्लैट से बाहर निकल गया और अंधेरी (पूर्व) के चिमनपाड़ा इलाके से चूहे मारने की दवा खरीदी। सोलकर ने कहा कि उसने खुद को मारने की कोशिश की, लेकिन जहर खाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस वजह से वह कब्रिस्तान गया और अपनी मां की कब्र के पास बैठा रहा।
वारदात के समय सारा सैय्यद के पिता और छोटा भाई हॉल में ही सो रहे थे। इस दौरान बेडरूम का दरवाजा बंद होने के कारण उन्हें सोलकर की मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी।
