वाराणसी
बैंक डिटेल साझा किए बिना ही अकाउंट से पैसे गायब, केस दर्ज
वाराणसी। शहर में साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला इन्दरखापुर निवासी रितेश गिरी के साथ हुआ। उनके एसबीआई ( SBI ) खाते से 1,14,001 रुपये और आईसीआईसीआई ( ICICI ) बैंक खाते से 13,992 रुपये बिना किसी डेबिट कार्ड या ओटीपी के निकाले गए। कुल 1.27 लाख रुपये की इस धोखाधड़ी का पता उन्हें तब चला जब मोबाइल पर ट्रांजैक्शन का मैसेज आया।
रितेश गिरी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो कोई ऑनलाइन शॉपिंग की और न ही किसी से बैंक की गोपनीय जानकारी साझा की। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
Continue Reading
