गाजीपुर
बैंकों और संदिग्ध स्थानों पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

गाजीपुर। जनपद में अपराध और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को जिले भर के थानों द्वारा बैंक चेकिंग व संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख चौराहों पर गहनता से जांच-पड़ताल की।
पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली तथा आम नागरिकों को जालसाजी, धोखाधड़ी और ठगी से बचने के लिए जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियानों से जनता में सुरक्षा का भाव पैदा होता है और अपराधियों में भय व्याप्त रहता है। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों से सतर्क रहने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने का विश्वास जताया गया। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।