वाराणसी
बेनीपुर के कांवरिये प्रयागराज से जल लाकर करेंगे बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार को बोल बम कांवरिया संघ का जत्था जल उठाने के लिए प्रयागराज रवाना हुआ। इस मौके पर बोल बम कांवरिया दल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ये लोग सावन के दूसरे सोमवार को प्रयागराज से जल उठाकर तेरस के दिन बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के विशाल प्रांगण में पहुंचकर पूजन-अर्चन के बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर गांव की परिक्रमा करते हुए बोल बम कांवरिया संघ का जत्था हर हर महादेव के जयकारे के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
बोल बम कांवरिया संघ बेनीपुर के लोग प्रति वर्ष प्रयागराज से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित करते हैं।
बोल बम कांवरिया दल में गोलू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित गुप्ता, शुभम मोदनवाल, सत्या शर्मा, रोहित गुप्ता, रवि गुप्ता, दिव्यांशु, श्यामसुंदर एवं सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।