Connect with us

वाराणसी

बेतहाशा बिजली कटौती से जनता त्रस्त,अधिकारी मस्त

Published

on

रिपोर्ट : विक्की मध्यानी

कई इलाकों में पानी की किल्लत,गर्मी उमस से लोगों का बुरा हाल

विभाग के जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्यों का निर्वहन,जनता में आक्रोश

वाराणसी। इस उमस भरी गर्मी में जनता बिलबिला रही है।क्योंकि लगातार बिजली कटौती जारी है। कहने को तो यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। मगर बिजली की बेतहाशा कटौती यह बताती है कि जिम्मेदार इस जिले को प्रधान या मंत्री के जिले जितना भी प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि शिकायत के लिये जब जनता जिले के
बिजली विभाग के उच्चअधिकारीयों को फोन लगाती है पर वह फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते।बताते चलें कि बीते मंगलवार से लगभग 60 घंटे से भी ऊपर गोइठहां से विद्युत आपूर्ति ठप होने से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है । गोइठहां, ,रमदत्तपुर,मां सायर नगर,ओम नगर,बुध नगर,कमला नगर सहित कई अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप होने से जनमानस की दिनचर्या ही बेपटरी हो गई। यहां कटौती मंगलवार शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पुनः रात्रि 1:00 बजे से बुधवार पूरा दिन पूरी रात यानी 60 घंटे से भी ज्यादा कटौती जारी है। इस बीच आम जनता बच्चे गर्मी से बेहाल हैं। यहां तक कि पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है । क्षेत्रीय नागरिकों ने इस संबंध में शिकायत करनी चाही तो इलाकाई जेई,एस डी ओ,एस एस ओ सभी से बात नहीं हो पाई सबके मोबाइल स्विच ऑफ थे।2 दिन-रात कटौती से लोगों की नींद भी हराम हो चुकी है। बच्चों का विद्यालय भी जाना मुश्किल हो गया है।इस बाबत जिम्मेदारों ने जनता की समस्या सुनना ही मुनासिब नहीं समझा। मंगलवार रात में लाइनमैन ने बताया कि गोइठहां पावर हाउस पर कैथी और हरहुवा से 33 केवी का विद्युत आता है,जो अभी कैथी से नहीं आ रहा है।और हरहुआ ब्लॉक से फीडर लोड नहीं उठा रहा है। बुधवार सुबह लाइनमैन के अनुसार कैथी की राह में मुनारी के पास हाईटेंशन की तार टूट गई है जिसे जल्द से जल्द सही करके सप्लाई चालू की जा रही है।परंतु लाइट 2 दिन व दो रात मां शायर नगर, रमदत्तपुर में विद्युत आपूर्ति सही नहीं हो पाई।इस जद्दोजहद के बाद बताया गया कि क्षेत्रीय ट्रांसफार्मर उड़ गया है जिसे बदलने में भी विभाग विफल रहा। बुधवार पूरी रात लोगों की नींद उड़ी रही।लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद आप बिल जमा समय से नहीं करेंगे तो तत्काल विभाग आटोमेटिक आप की बिजली काट देता है।और यहां अपनी कमी पर विभाग कार्य सुधारने की बजाय स्विच ऑफ कर मुंह मोड़ लेता है।कुछ भी हो झेलना तो जनता को ही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page