वाराणसी
बेडशीट धोने की बात पर पति ने पत्नी का सिर फोड़ा

वाराणसी। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मंगारी गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बेडशीट धोने को लेकर हुए झगड़े में पति ने अपनी पत्नी का सिर फोड़ दिया। घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के बाद थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी है।
पीड़िता प्रमिला पाल ने बताया कि बीती रात उनकी बेटी ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था। उन्होंने उसी बेडशीट से सफाई कर दी। इस बात पर पति चंद्रजीत पाल नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब प्रमिला ने विरोध किया और कहा कि वह बेडशीट धो देंगी, तो चंद्रजीत ने गुस्से में पास रखी ईंट उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया।
हमले में प्रमिला का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति शराब का आदी है और कोई काम नहीं करता, जबकि वह खुद मेहनत-मजदूरी कर परिवार और तीन बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं।
इस मामले में इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मंगारी हल्का इंचार्ज सुनील कुमार यादव को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।