अपराध
बेटे ने पिता पर चलाई गोली, बीच-बचाव में आया युवक घायल

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने पिता पर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान अफरा-तफरी मच गई। गाली-गलौज और हाथापाई के बाद बेटे ने अपने पिता पर फायरिंग कर दी। बीच-बचाव के दौरान गोली चलने से एक पड़ोसी युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि हमलावर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
घटना सोमवार शाम सात बजे की है। रमना गांव के निवासी ईश्वर यादव का अपने पिता हीरा यादव के साथ जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। पहले यह विवाद केवल कहासुनी तक सीमित था, लेकिन बाद में ईश्वर ने तमंचा निकालकर अपने पिता पर फायर कर दिया।
इस दौरान बीच-बचाव करने आए नरपतपुर के रितेश यादव उर्फ नेता (22 वर्ष) गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके बाएं कंधे में लगी जो आर-पार हो गई। रितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।