गाजीपुर
बेटे ने पिता को बुलेट बाइक देकर किया गौरवान्वित

मातृ-पितृ पूजन में भावनाओं का संगम
सादात (गाजीपुर) जयदेश। सादात ब्लॉक में आयोजित मातृ-पितृ सम्मान समारोह में एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए मां पार्वती जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव एवं सचिव विश्वजीत यादव ने अपने माता-पिता का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया। इस अवसर पर इन्होंने अपने पिता राम जी सिंह को एक बुलेट मोटरसाइकिल और माता दुर्गावती देवी को हाथ की घड़ी भेंट की।
इस भावुक क्षण में मनीष और विश्वजीत की बहन प्रियंका यादव भी साथ रहीं। परिवार की इस अनूठी पहल को देखकर समारोह स्थल पर मौजूद सभी लोग अभिभूत हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जी सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ श्रीनगर में कार्यरत हैं और बेटे के इस सम्मान से बेहद भावुक और गर्वित नजर आए।
इस आयोजन ने समाज में मातृ-पितृ सम्मान की भावना को और अधिक मजबूती दी है। ट्रस्ट की ओर से भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी जताई गई है।