अपराध
बेटी की हत्या कर पति को फंसाने की कोशिश, मां और प्रेमी गिरफ्तार

शव पर परफ्यूम छिड़का और प्रेमी संग की शराब पार्टी
लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बार डांसर मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 7 साल की बेटी की हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद दोनों ने शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया। बदबू आने लगी तो शव को बाहर निकालकर AC के सामने रख दिया। शव पर परफ्यूम छिड़का और फिर उसके सामने ही शराब पार्टी की।
घटना कैसरबाग के खंदारी बाजार की है। आरोपी महिला का नाम रोशनी उर्फ नाज है। उसने पति शाहरुख को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या एक-दो दिन पहले ही हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी 36-48 घंटे पहले दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई।
रोशनी के प्रेमी उदित जायसवाल ने पुलिस पूछताछ में हत्या की पूरी सच्चाई कबूल कर ली। उसने बताया कि चार साल पहले क्लब में रोशनी से मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे। रोशनी ने पहले अपने जेठ, सास और दो ननदों को रेप के झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब बेटी की हत्या कर पति को फंसाने की साजिश थी।
हत्या 13 जुलाई को की गई। रोशनी ने बेटी का गला और मुंह दबाकर उसकी जान ली। फिर उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गई। खून को प्रेमी के कपड़े से साफ किया। शव को बेड के बॉक्स में छिपाकर उसी बेड पर प्रेमी संग रातभर सोती रही। अगले दिन बदबू आने पर शव को बाहर निकाला, AC के सामने रखा, परफ्यूम छिड़का और कमरे में फिनायल डाला। इसके बाद प्रेमी के साथ शव के सामने शराब और ड्रग्स पार्टी की।
वारदात के दिन पति अपनी बहन के घर था। पुलिस ने जांच के बाद रोशनी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रेप केस में फंसाए गए जेठ, सास और ननदों की जमानत मंजूर हो गई है।