अपराध
बेटा ही निकला ट्रिपल मर्डर का हत्यारोपी, माता-पिता और भाई की जान लेने की बताई वजह

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
यूपी के गाजीपुर में कुसुम्हीं कला (खिलवां) गांव में 2 दिन पहले परिवार के 3 सदस्यों का शव मिला था। तीनों की हत्या गला रेत कर की गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसने सभी को सकते में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि छोटे नाबालिग बेटे ने ही अपने माता-पिता और बड़े भाई को मौत के घाट उतारा था। हत्या की वजह जो सामने आई है, वह चौंका देने वाली है।
हालांकि आरोपी किशोर है, ऐसे में पुलिस ने उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुरपी सहित खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया है।
एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, नाबालिग का प्रेम-प्रसंग गांव की ही एक लड़की से चल रहा था। मगर परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। ऐसे में नाबालिग आरोपी अपने माता-पिता और बड़े भाई से खार खाए बैठा था। उसे लगता था कि उसका परिवार ही उसके प्रेम में रोड़ा बन रहा है। इस वजह से उसने अपने परिवार को ही रास्ते से हटा डाला और अपने माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को छोटे बेटे पर ही शक हुआ। उसके बयानों को जब जांचा गया तो गड़बड़ी पाई गई और पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी नाबालिग पिछले 4 दिनों से अपने परिवार को मारने की योजना बना रहा था।
उन्होंने कहा कि, घटना वाले दिन आरोपी गांव में ही आयोजित कार्यक्रम में अपने पिता और बड़े भाई के साथ गया था। वहां से तीनों रात करीब 11 बजे वापस घर चले आये। इसके बाद मां देवंती देवी और पिता मुंशी बिंद घर के बाहर सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र रामाशीष घर के अंदर सोने चला गया।
इधर, मौका देख छोटा पुत्र घर से निकल गया। रात करीब 12 बजे उसने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसने लोगों को गुमराह करने के लिए खुद जाकर गांव में बज रहे डीजे को बंद कराया और घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने चोचकपुर श्मशान घाट से जब किशोर को उठाया तो पूछताछ में वह टूट गया और हत्या की वारदात को उसने कैसे अंजाम दिया था, सारी कहानी को बयां कर डाला। फिलहाल गाजीपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।