अपराध
बुलंदशहर में फर्जी पत्रकारों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
फर्जी आईडी और स्टिंग कैमरा बरामद
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों की सक्रियता को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। मंगलवार को दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, स्टिंग कैमरा वाला चश्मा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक राणा हापुड़ के धौलाना का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी प्रभात कुमार है। ये दोनों अलग-अलग इलाकों में स्टिंग ऑपरेशन की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि दोनों लंबे समय से पत्रकारिता की आड़ में अवैध उगाही कर रहे थे और पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है।
स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फर्जी पत्रकारों के इस गिरोह से लोग परेशान थे। इससे पहले भी 23 अक्टूबर 2023 को इसी जिले में दो अन्य फर्जी पत्रकार पकड़े गए थे, जिन्होंने एक ग्रामीण से पेड़ काटने की अनुमति के नाम पर 16,000 रुपये की वसूली की थी।
