मिर्ज़ापुर
बुढ़ेनाथ महादेव पालकी यात्रा की तैयारी जोरों पर, नगर मजिस्ट्रेट ने दिए आवश्यक निर्देश
मिर्जापुर के प्रसिद्ध बुढ़ेनाथ महादेव की भव्य पालकी यात्रा को लेकर बुढ़ेनाथ सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष कुंभ के बाद होने वाली पालकी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना पर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार उपाध्याय ने व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए समिति के कार्यालय का दौरा किया और सड़क, गलियों में लटके तारों जैसी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक निर्देश भी जारी किए।
पालकी यात्रा के संयोजक घरों उमर ने बताया कि इस बार यात्रा का मुख्य आकर्षण नागा साधुओं की भव्य उपस्थिति होगी। साथ ही, 101 वालंटियर यात्रा की व्यवस्था संभालेंगे और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में संरक्षक राजेंद्र तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, संदर्भ पांडे, ओम शंकर गिरी, मनीष दुबे, सतीश मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, पंकज मिश्रा, मिथिलेश, प्रिंस केसरी, सुशील मुसद्दी, हार्दिक केसरवानी, विंध्यवासिनी केसरवानी, अमरेश चंद मिश्रा, अमित त्रिनेत्र, गोपाल अग्रवाल, विवेक गिरी, सुधानंद गिरी, अवधेश गिरी और दीपा उमर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस बार की पालकी यात्रा में भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्रशासन और सेवा समिति ने तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त करने का संकल्प लिया है।