वाराणसी
बुजुर्ग और तलाकशुदा बेटी ने खाया विषाक्त पदार्थ, पिता ने तोड़ा दम
वाराणसी। शहर के लंका थाना क्षेत्र की महेश नगर कॉलोनी में बीती रात आर्थिक तंगी से परेशान 75 वर्षीय बृजेश त्रिपाठी और उनकी 42 वर्षीय तलाकशुदा बेटी लता ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग बृजेश त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी लता की हालत गंभीर बनी हुई है और वह फोर्ड अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक बृजेश त्रिपाठी मूल रूप से देवरिया के लार रोड के निवासी थे, लेकिन बीते करीब 40 वर्षों से वाराणसी में रह रहे थे। वे डाक विभाग से सेवानिवृत्त थे और इसके बाद पूजा-पाठ भी कराते थे। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां थीं, जिनमें से एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दो बेटियों में बड़ी बेटी लता का विवाह वर्ष 2014 में हुआ था, लेकिन 2016 में तलाक के बाद से वह बीते 10 वर्षों से पिता के साथ ही रह रही थी।
छोटी बेटी की शादी हो चुकी है और वह गुजरात के उमरगांव में रहकर नौकरी करती है। मृतक का बेटा आनंद त्रिपाठी भी परिवार के साथ रहता है, लेकिन नौकरी छूट जाने के कारण वर्तमान में बेरोजगार है। बताया गया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतक की पत्नी कालिंदी घर में गिर गई थीं, जिससे उनका कूल्हा टूट गया। उन्हें सामने घाट स्थित फोर्ड अस्पताल में ऑपरेशन के बाद भर्ती कराया गया था। मां के ऑपरेशन की सूचना पर छोटी बेटी प्रिया अपने पति के साथ वाराणसी आई थी।
पिता ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी प्रिया को वापस गुजरात लौटने के लिए कहा था। इसके बाद वह दो दिन होटल में रुकी और सोमवार देर रात वापस जाने के लिए स्टेशन पहुंच चुकी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उनके पिता और बहन ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। जब तक वह लौटती, तब तक पिता की मौत हो चुकी थी। बहन को पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में फोर्ड अस्पताल रेफर किया गया।
बताया गया कि मृतक आर्थिक तंगी के कारण किराये के मकान में पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रह रहे थे। इसके अलावा चार वर्षों से उन्हें पैरालिसिस की बीमारी भी थी, जिसके कारण वे ठीक से चल-फिर नहीं पाते थे।
घटना की सूचना पर आईपीएस अधिकारी गौरव वंशवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्वजनों से बातचीत में आर्थिक तंगी की समस्या सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
