Connect with us

वाराणसी

बीमित किसानों को मिलेगा बाढ़ से फसल क्षति का मुआवजा

Published

on

वाराणसी। जिले में बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान का तेजी से सर्वे किया जा रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के नेतृत्व में राजस्व विभाग, कृषि विभाग और संबंधित बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम मैदान में है और प्रभावित खेतों का आंकलन कर रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो किसान अपनी फसलें पहले से बीमित हैं, उनकी फसलों की क्षति का मुआवजा बीमा नियमों के अनुसार भरपाई के लिए दर्ज किया जाएगा और उसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी। जिन किसानों ने अभी तक फसल बीमा नहीं कराया है, उनके लिए प्रशासन ने अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए कहा है कि 30 अगस्त 2025 तक पॉलिसी करवा लें ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में वे मुआवजे के दायरे में आ सकें।

फसल नुकसान की सूचना देने या मदद के लिए किसान टोल-फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं या नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन किसानों से अनुरोध कर रहा है कि वे नुकसान के विवरण और खेत की स्थिति की त्वरित जानकारी दें ताकि मुआवजा और राहत कार्य शीघ्र प्रभावी ढंग से शुरू किए जा सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page