सोनभद्र
बीजपुर में धूमधाम से मनाया गया एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस

बीजपुर (सोनभद्र)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 69वां स्थापना दिवस सोमवार को बीजपुर स्थित बीमा सेवा केंद्र पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केंद्र संचालक एवं एलआईसी अभिकर्ता परशुराम पाल ने बीजपुर स्वागत द्वार के समीप स्थित बीमा सेवा केंद्र में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और केक काटकर तथा मिठाइयां बांटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों में बचत की प्रवृत्ति बहुत कम थी, लेकिन एलआईसी के अभिकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे अब बचत की आदत तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि एलआईसी के माध्यम से छोटी-छोटी बचत करके भविष्य की बड़ी चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से पॉलिसी लेकर अपने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम में सुरेंद्र बुंदेला, बृजेश कुमार, मनीष बुंदेला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।