सोनभद्र
बीजपुर में दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन, बग्गा सिंह बने अध्यक्ष

बीजपुर (सोनभद्र)। आगामी दशहरा और दुर्गा पूजा के सुचारु आयोजन के लिए शुक्रवार को बीजपुर बाजार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुराने समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। अध्यक्षता करते हुए गिरजा शंकर पांडे ने सभी से आपसी सौहार्द और एकता के साथ पूजा संपन्न कराने की अपील की। सर्वसम्मति से विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह को समिति का अध्यक्ष चुना गया।
वहीं नागेंद्र सिंह और राजेश सिंह उपाध्यक्ष, रविन्द्र गुप्ता और मुन्ना प्रसाद महामंत्री तथा विनोद गर्ग को कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर लल्लन सिंह, यशवंत सिंह, सीताराम शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, बृज किशोर मोदनवाल, नागेंद्र सिंह, गोविंद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।