Connect with us

सोनभद्र

बीजपुर थाने के पास कट रही सड़क और पुलिया, दुर्घटना को दे रही न्योता

Published

on

बीजपुर (सोनभद्र)। बकरिहवा-बीजपुर मुख्य मार्ग की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बीजपुर थाना से लगभग 50 मीटर पूरब दिशा में सड़क और पुलिया कट कर संकरी हो गई है, जिससे मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सड़क के नीचे सुरंग जैसा गड्ढा बनता जा रहा है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 200 मीटर दूर बैढन मोड़ से आने वाला बरसाती पानी इसी पुलिया के पास आकर जमा होता है, जिससे तेज बहाव में सड़क का किनारा कट कर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आस-पास के जागरूक निवासियों ने खतरनाक स्थल को चिन्हित करने के लिए झाड़ियां रख दी हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से न तो कोई संकेतक बोर्ड लगाया गया है और न ही कोई चेतावनी चिह्न।

बारिश ने सड़क को इस कदर खोखला कर दिया है कि आए दिन राहगीर गड्ढों में गिर रहे हैं। बकरिहवा-बीजपुर मार्ग अब खून की प्यासी सड़क बन चुकी है। गड्ढा भरने के नाम पर सड़कों के बीचोंबीच भस्सी और सोलिंग डाल दी गई है, जिससे यातायात और भी बाधित हो रहा है और जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। हर माह भारी भरकम वेतन लेने वाले लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी और उनकी टीम मौके से नदारद हैं। इस संबंध में जब संबंधित जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। स्थानीय जनता अब किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa