शिक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए काशी विद्यापीठ बना नोडल सेंटर

वाराणसी। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को वाराणसी जनपद का नोडल केंद्र बनाया गया है। परीक्षा एक जून को जिले के 73 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में वाराणसी और आसपास के जिलों से कुल 35,186 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
शासन की ओर से बीएड परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के अनुसार, पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोजक विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर वितरण
परीक्षा दिवस पर प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित समय पर केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। परीक्षा को सफल बनाने के लिए नोडल केंद्र द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।