वाराणसी
बीएचयू : यूपी चैप्टर के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे देश-विदेश के 600 सर्जन

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के यूपी चैप्टर के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में देश-विदेश से आने वाले करीब 600 सर्जन शामिल होंगे। इस दौरान विशेषज्ञ नई तकनीक से सर्जरी करने की बारीकियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सर्जरी के बाद मरीजों के देखभाल करने सम्मेलन का उद्घाटन 31 अगस्त को होगा।
इससे पहले 30 अगस्त को सर्जरी विभाग के पुरातन छात्रों के लिए भी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें पुरातन छात्र अपने कॉलेज के दिनों की यादों को साझा करेंगे। आईएमएस बीएचयू सर्जरी विभाग के सहयोग से होने वाले सम्मेलन को लेकर केएन उडुप्पा सभागार में तैयारियां शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि देश के विभिन्न जगहों से प्रतिभागियों के आने के साथ ही भूटान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए से 15 सर्जन भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसमें नेपाल में सर्जन्स सोसाइटी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष डॉ. रोमियो कंसाकर, भूटान के डॉ. सोनम डेकी भी सर्जरी की बारीकियां बताएंगे।