शिक्षा
बीएचयू में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी, दृष्टिबाधित छात्र की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड से डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता दर्शन के दौरान दृष्टिबाधित छात्र सत्य प्रकाश मालवीय की मांग पर की गई है। मुख्यमंत्री ने लाइब्रेरी स्थापित कराने के निर्देश जारी किए थे।
जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस परियोजना के तहत दो अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। इनमें से एक जिला पुस्तकालय में और दूसरी बीएचयू में बनाई जाएगी। इन लाइब्रेरी में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों के अध्ययन के लिए सभी आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें ब्रेल डिस्प्ले, ऑडियो बुक्स, स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर, विशेष कंप्यूटर सिस्टम तथा अन्य सहायक तकनीक शामिल हैं।
सीडीओ ने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी सशक्त कदम साबित होगी। डिजिटल लाइब्रेरी में छात्र पाठ्यक्रम संबंधी अध्ययन के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे। परियोजना की पूरी राशि सीएसआर फंड से पूरी की जाएगी और इसे जल्द ही शुरू करने की योजना है।