शिक्षा
बीएचयू में आठ दिवसीय राष्ट्रीय योग कार्यशाला आज से शुरू

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 6 अक्टूबर से आठ दिवसीय राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कार्यशाला का समापन 13 अक्टूबर को होगा।
कार्यशाला का आयोजन संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को पंजीकरण शुल्क के रूप में 350 रुपये देने होंगे। वहीं, अन्य संकायों के छात्र-छात्राओं और प्रोफेसरों सहित बाहरी लोगों को भाग लेने के लिए 500 रुपये पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा।
बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार्यशाला का पोस्टर एवं क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है। इच्छुक प्रतिभागी इस क्यूआर कोड को स्कैन करके कार्यशाला के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम पूरी तरह से संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में आयोजित किया जाएगा।