शिक्षा
बीएचयू कैंपस में बवाल, रास्ता रोकने पर भिड़े छात्र

पुलिस और प्राक्टोरियल बोर्ड ने संभाली स्थिति
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में देर रात आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो गई। इस दौरान आईआईटी के कुछ छात्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आईआईटी हॉस्टल के छात्र भी सड़क पर उतर आए और विरोध शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस और आईआईटी व BHU प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि, कुछ देर शांति बनाए रखने के बाद आईआईटी के छात्रों ने फिर से विरोध जताना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि बीएचयू परिसर में पिछले साल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए हैं। नियम के अनुसार रात 10 बजे के बाद किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित है। इस व्यवस्था को लेकर बीएचयू के छात्र कई बार आपत्ति जता चुके हैं।
देर रात आईआईटी के कुछ छात्र बाइक से सांग लंका गेट की ओर जा रहे थे। तभी बिरला हॉस्टल के पास खड़े कुछ छात्रों ने उन्हें रोक लिया और रात 10 बजे के बाद हॉस्टल की ओर जाने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।
आईआईटी हॉस्टल में जब साथियों की पिटाई की सूचना पहुंची तो वहां के छात्र भी बड़ी संख्या में बाहर निकल आए और बिरला हॉस्टल की ओर बढ़ने लगे। उनका आरोप था कि विश्वविद्यालय के छात्र आए दिन बैरियर का विरोध करते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर और लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने भी हस्तक्षेप कर छात्रों को करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद हॉस्टल वापस भेजा। फिलहाल दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।