Connect with us

वाराणसी

बीएचयू की छात्रा अमेरिका में कैंसर पर करेगी शोध, बीमारी के कारणों का पता लगाने में मिलेगी मदद

Published

on

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के सर्जिकल आंकोलॉजी में शोध करने वाली छात्रा मोनिका राजपूत पांच महीने तक यूएस में रहकर कैंसर के आनुवांशिक कारणों का पता लगाने पर अध्ययन करेंगी। इंटरनेशनल विजिटिंग स्कॉलर प्रोग्राम के तहत शोध करने वाली मोनिका कैंसर वायोइनफार्मेटिक पर काम करेंगी।

वायोइनफार्मेटिक एक ऐसा विषय है, जिसमें जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान की मदद से कैंसर के कारणों का पता लगाने में जीन, ड्रग डिजाइन, ड्रग डिस्कवरी आदि की सहायता से सही जानकारी मिल सकती है।

सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के प्रो. मनोज पांडेय के निर्देशन में शोध करने वाली मोनिका जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी यूएस में बायोलॉजी डिपार्टमेंट के शिक्षक प्रो. रू चिच स हुआंग के देखरेख में अध्ययन करने के लिए वहां पहुंच गई हैं।प्रो. मनोज का कहना है कि बीएचयू और जॉन्स यूनिवर्सिटी यूएस के बीच शैक्षणिक समझौते के तहत ही यह अवसर मिला है।

अध्ययन से निकलने वाले डेटा के आधार पर जो परिणाम आएगा, उससे कैंसर के मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। इसमें जांच के साथ ही इलाज की राह भी आसान होगी। मोनिका अगस्त महीने तक यूएसए में अध्ययन करेंगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page