शिक्षा
बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह आगामी 12 दिसंबर 2025 को स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को सुव्यवस्थित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 11 उप-समितियों का गठन किया है।
इस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के सफल विद्यार्थियों को मेडल और उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में होगा, जहाँ विश्वविद्यालय स्तर पर पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न संकायों, संस्थानों और महाविद्यालयों में उपाधि वितरण समारोह संपन्न होंगे।
Continue Reading