शिक्षा
बीएचयू एडमिशन: करेक्शन विंडो, स्पॉट राउंड और क्लास डेट घोषित

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत की तैयारियां पूरी होने को हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक कोर्स की कक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। स्नातक यानी यूजी कोर्स की क्लास 28 अगस्त से शुरू होंगी जबकि परास्नातक यानी पीजी कोर्स की क्लास 11 अगस्त से आरंभ की जाएंगी।
पीजी कोर्स में चौथे राउंड की काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी। जिन छात्रों को सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, उन्हें 7 और 8 अगस्त को संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। 7 अगस्त को सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र रिपोर्ट करेंगे जबकि 8 अगस्त को ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को रिपोर्टिंग करनी है।
चारों राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद 11 से 16 अगस्त तक खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। अगर इसके बाद भी सीटें बचती हैं तो 18 से 22 अगस्त के बीच अतिरिक्त स्पॉट राउंड की प्रक्रिया चलाई जाएगी।
बीएचयू ने एमयूआईएन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 2 अगस्त कर दी है। छात्रों को आवेदन में सुधार के लिए 4 और 5 अगस्त को करेक्शन विंडो भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिन पाठ्यक्रमों में प्रैक्टिकल परीक्षा आवश्यक है, उनके लिए 13 से 16 अगस्त के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यूजी पाठ्यक्रमों की बात करें तो उनके लिए स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 28 अगस्त के बाद शुरू होगी। यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए अंतिम अवसर होगी जिन्हें पहले चार राउंड में प्रवेश नहीं मिल पाया था।